बड़वानी
नगर पंचायत परिषद खेतिया द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प अभियान के तहत शहर में विभिन्न स्थलों पर डामर रोड निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है । प्रदेश की सरकार द्वारा विशेष योजना के तहत नगर पंचायत परिषद खेतिया को शहरों को स्वच्छ व सड़कों के सुंदर बनाने के तहत कायाकल्प अभियान के तहत 50 लाख की राशि स्वीकृत की गई थी। जिसके तहत निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद रविवार से कार्य प्रारंभ हो गया है। सड़क डामरीकरण कार्य का पूजा अचर्न कर शुभारंभ लोकसभा सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल, क्षेत्रीय विधायक सुश्री चन्द्रभागा किराड़े, नगर पंचायत अध्यक्ष दशरथ निकुम, उपाध्यक्ष चेतन जैन, नप के पार्षद सूर्यकांत एसिकर देवा सोनिस, सचिन पटेल, पार्षद प्रतिनिधि राकेश चैधरी, नवीन मोरे गोपाल बागुल, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश राजपूत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पार्षद दिनेश सोनिस, जिला मंत्री सचिन चोहान, जनप्रतिनिधि कौशिक पटेल, श्याम हरसोला, पूर्व नप उपाध्यक्ष प्रदीप निकुम, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश नाहर, गोविंद चोधरी, सहित बड़ी संख्या में नगरवासी की उपस्थिति में किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष निकुम व मुख्य नगरपालिका अधिकारी मोहन अलावा ने बताया कि ऑपरेशन कायाकल्प अभियान के तहत 50 लाख की लागत से शहर के सुभाष चोक से बेरियर, बेरियर चोराहे से वेयरहाउस , बालक विद्यालय होकर नप के पास तक, टैगोर चोराहे से अशोक रोड की डीपी तक, आरके सायकिल के मकान से माता मंदिर चैक तक, वार्ड 3 के चैराहे से स्व0 सुदाम पटेल के मकान तक की सड़क का डामरीकरण कर निर्माण किया जा रहा है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत नगर पंचायत परिषद खेतिया द्वारा आरआरआर योजना के अंतर्गत अनुपयोगी प्लास्टिक सामग्री खिलौने, कापी, बरतन कपड़े जूते आदि का रीसाइकल कर उपयोग करना जिसके तहत नेकी की दीवार का शुभारंभ भी किया गया। यहां नागरिक अपने पास की अनुपयोगी कपड़े, बर्तन, जूते आदि दे सकते है जिसे जरूरतमन्द नेकी की दिवार के माद्यम से प्राप्त कर सकते है।
More Stories
रोजगारपरक एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना हमारी प्राथमिकता : उच्च शिक्षा मंत्री परमार
गौसेवा ही परम सेवा है – कौशल विकास और रोजगार मंत्री टेटवाल
आपदा के समय उपभोक्ताओं की मदद में खड़े रहें विद्युत अधिकारी: ऊर्जा मंत्री तोमर