October 4, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

भारतीय किसान संघ ने किसानों के मुद्दों को लेकर बनाई व्यापक रणनीति

संघ को प्रशासन के द्वारा राजनीतिक कहने पर किसान नेताओं ने जताई चिंता,आंदोलन को लेकर किया आगाह

डिंडोरी
डिंडोरी जिला मुख्यालय के मां नर्मदा ईमली कुटी आश्रम में भारतीय किसान संघ जिला डिंडोरी की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई इस बैठक में सातों विकास खंडों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

इसके बाद जिलामंत्री एडवोकेट निर्मल कुमार साहू ने भारतीय किसान संघ की आगामी कार्य योजना एवं रणनीति को लेकर पदाधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की जिसमें बताया गया कि शहपुरा तहसीलदार के द्वारा संघ को राजनैतिक संगठन कहा गया है जिससे हमें आपत्ति है,इस सम्बंध में संघ ने तहसीलदार शहपुरा से 15 दिवस के अंदर जवाब मांगा है यदि तहसीलदार 15 दिवस के अंदर जबाब नही देता तो संघ के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर आंदोलन किया जाएगा ।

बैठक के दौरान भारतीय किसान संघ को डिंडोरी के प्रत्येक किसानों तक पहुचाने पर विस्तार से रणनीति बनाई गई। साथ ही पानी, बिजली, नहर के समस्याओं को लेकर संघ ने कई बार शासन- प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से जानकारी दिया है और निराकरण करने की मांग की है परन्तु शासन प्रशासन के निष्क्रियता के कारण किसानों की समस्याओ का निराकरण नही हो पा रहा है जिससे किसान बंधु दुखी है, जिससे व्यथित होकर संघ जन-अंदोलन करने की रणनीति तैयार की है।

इस रणनीति बैठक में जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू, जिला उपाध्यक्ष खमोद चंदेल,जिलामंत्री एडवोकेट निर्मल कुमार साहू, जिला मीडिया प्रभारी पत्रकार भीमशंकर साहू, डिण्डोरी तहसील अध्यक्ष एडवोकेट हर्ष गुप्ता,समनापुर अध्यक्ष एडवोकेट फलेन्द्र चंदेल, शहपुरा तहसील मंत्री एडवोकेट लवकुश झारिया, डिंडोरी तहसील कार्यालय मंत्री कृष्ण कुमार, बजाग कोषाध्यक्ष सुभाष कुरचाम सहित दायित्ववान किसान नेता उपस्थित रहे है ।