रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि, पीएम के दौरों से क्या कूटनीतिक लाभ हुआ ये बताएं। पैर पडना, गले मिलना, आटोग्राफ लेना तो शिष्टाचार है। इससे लाभ क्या हुआ देश को इसका जवाब मिलना चाहिए। सीएम श्री बघेल सोमवार को कोरबा जिले के दौरे से पहले मीडिया से यह बात कही।
वहीं गौठानों के मामले में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि, भाजपा के लोग गौठान और गौशाला में अंतर नहीं समझते हैं। गौठानों में गर्मी के समय मवेशी नहीं रहते हैं। विपक्ष के लोगों को गौठान जाकर अच्छा सलाह देना था, लेकिन उन लोगों ने घोटाले की स्क्रिप्ट तैयार कर ली है। इधर दिल्ली में सुको के आदेश के बाद केंद्र ने अध्यादेश लाया। इस मामले में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि, मैं तकनीकी पक्ष का अध्ययन करूंगा फिर कुछ कहूंगा। सुप्रीम कोर्ट ने कुछ कहा, तो उसका सम्मान करना चाहिए।
More Stories
रायपुर सेन्ट्रल जेल के बाहर चली गोली, एक युवक गंभीर
छत्तीसगढ़-कांकेर पहुंचे आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री, ‘नक्सलवाद से ज्यादा खतरनाक धर्मांतरण, हिन्दुओं को कर रहे एकजुट’
छत्तीसगढ़-बलौदाबाजार में खाद्य मंत्री के काफिले की कार को बस ने मारी टक्कर, कोई हताहत नहीं