धार
शहर के समीप संकट मोचन श्री आहु पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र पर शुक्रवार को वैशाख पूर्णिमा पर विशेष और दुर्लभ संयोग से मनाई गई खास तौर पर पूर्णिमा तिथियों को बेहद शुभ माना जाता है इस दिन की गई भगवान की आराधना से सभी दिक्कतों से छुटकारा मिलता है पूर्णिमा उत्सव तीर्थ स्थलों पर मनाने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।
सुख शांति हेतु महा शांति धारा भगवान पार्श्वनाथ के मस्तक पर की गई जिसका लाभ इंदौर की दीपा पारस जैन शास्त्री व धार के राकेश आशु गंगवाल परिवार को प्राप्त हुआ
मानव कल्याण हेतु संकट हरण श्री पार्श्वनाथ विधान हुआ जिसका लाभ इंदौर की वर्षा मनीष पाटनी , रितु दर्पण पाटोदी को मिला विश्व में सुख शांति हेतु हवन हुकुम कासलीवाल पवन जैन गंगवाल ने किया महा आरती का पुण्य राधा महेंद्र सिलोदा परिवार को प्राप्त हुआ इस अवसर पर इंदौर की ब्रह्मचारी बहन कुसुम दीदी रंजना दीदी भी उपस्थित थे महिला महासमिति की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती उषा गंगवाल का सम्मान व यात्रियों का बहुमान अनुपम जैन प्रीतम जैन ने किया संपूर्ण धार्मिक क्रियाएं सुरेंद्र जैन व सुशीला जैन ने कराई जानकारी पारस जैन गंगवाल ने दी।
More Stories
राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इन जन-औषधि केंद्रों का शुभारंभ किया
मंडला और बालाघाट में ईद-ए-मिलाद के जुलूस के दौरान ‘फिलिस्तीनी झंडे’ लहराने के लिए मामले दर्ज किए गए
मां शारदा देवी मंदिर का रोपवे 12 दिनों तक बंद रहेगा, दर्शन के लिए सीढ़ियों से जाना होगा