September 19, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

मुख्यमंत्री चौहान ने बरगद, अमरूद और करंज के पौधे लगाए

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट उद्यान में बरगद, अमरूद और करंज के पौधे लगाए।

मुख्यमंत्री चौहान के साथ कु. राध्या वाघेला ने अपने जन्म-दिवस पर साथ पौध-रोपण किया। उनके परिवार के सदस्य पूनमचंद वाघेला, शरद वाघेला, श्रीमती अर्चना वाघेला और दैविक वाघेला उपस्थित थे। सभी लोगों ने पौध-रोपण के साथ श्रमदान भी किया।