घटना पर लिया संज्ञान, कार्यवाही करने के दिये निर्देश
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में गुंडागर्दी की घटना का संज्ञान लेकर दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री चौहान ने कड़े शब्दों में कहा कि क़ानून को अपने हाथ में लेने वालों पर सख़्त कार्रवाई की जाए। मध्यप्रदेश शान्ति का टापू है, यहाँ अराजकता और गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने जिला एवं पुलिस प्रशासन को असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये। इंदौर पुलिस प्रशासन ने तुकोगंज थाना क्षेत्र में हुई घटना के आरोपियों के विरूद्ध पुलिस प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
More Stories
अष्टमी व नवमी पर कन्या भोज के दौरान एक मुस्लिम बच्ची को भी जिमाने के लिए बैठा लिया गया, हिंदू महिलाओं ने विरोध किया
कर्ज तले दबे होटल मालिकों ने थानाभवन और उत्तराखंड में तीन जगह एटीएम काटकर चोरी का प्रयास किया
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में युवक, हुई मौत