सिंगरौली
नगर पलिक निगम सिंगरौली के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित नगर गौरव दिवस के तहत 27 मई 2023 को स्थानीय राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में शायं 7 बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमे जाने माने कवि अपनी कविता पाठ करेगे। कवि सम्मेलन में कवि श्री सुनील जोगी दिल्ली,अपनी हस्य कविताओ की प्रस्तुति उपस्थित श्रोताओ के समंक्ष देगे। वही श्री गजेन्द्र सोलंकी दिल्ली, वीर रस, मदन मोहन समर भोपाल,वीर रस,प्रवीण शुक्ला दिली हास्य रस, हेमांत श्रीमाल उज्जैन गीतकार,सुश्री दीपिका माही उदयपुर श्रृंगार रस, श्री मुन्न बैटरी मंदसौर हास्य रस, एवं सुश्री सिवांगी शर्मा श्रृंगार रस का कविता पाठ करेगे।
नगर निगम आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह ने जन प्रतिनिधियो, आम नगारिको, पत्रकार साथियो से नगर गौरव दिवस में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने अपील की है।
More Stories
पक्के घर से हुये गुलजार, पीवीटीजी के दो परिवार
मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज 10 अक्टूबर को करेंगे सम्पदा 2.0 का शुभारंभ
‘महिला फर्स्ट नीति’ पर आगे बढ़ रहा है मध्य प्रदेश, CM मोहन ने खुद गिनाई उपलब्धियां