
बच्चों ने अपने जन्म-दिन पर पौध-रोपण किया
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पीपल, आम और इमली के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री चौहान के साथ बालक रूद्र प्रताप सिंह और कुशाग्र भाटिया ने अपने जन्म-दिवस पर पौधे रोपे। इनके परिवार के इंद्रपाल सिंह, अक्षत सिंह, राजेश भाटिया, श्रीमती सृष्टि भाटिया और कुमारी वैष्णवी भाटिया साथ थी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया फाउंडेशन के दिलीप यादव और सुकविता झरने ने भी पौधे लगाए।
More Stories
अनिरुद्धाचार्य का अखिलेश पर तीखा प्रहार: ‘राजा अगर प्रजा से द्वेष करेगा तो सेवा कैसे करेगा?’
मध्य प्रदेश में कावड़ियों के लिए वीआईपी व्यवस्था, सुरक्षा से लेकर स्वादिष्ट व्यंजन, फलाहार और आराम की विशेष व्यवस्था
छांगुर बाबा के नेटवर्क पर शिकंजा: बलरामपुर में भतीजा मोहम्मद सब्रोज गिरफ्तार