October 4, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

मुख्यमंत्री चौहान ने पीपल, हरसिंगार और कदम्ब के पौधे रोपे

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पीपल, हरसिंगार और कदंब के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ कुमारी कृतिका त्रिपाठी ने अपने जन्म-दिवस पर बहन सुरितिका और पिता दीपक त्रिपाठी के साथ पौध-रोपण किया। राजेश और श्रीमती रजनी कुनसरिया ने अपनी विवाह वर्षगाँठ पर पौधे लगाए, उनके परिजन भी साथ थे। मुख्यमंत्री चौहान के साथ सर्वअजय सोनी, राकेश अवधिया, अजय चौहान, राम अवतार दांगी, प्रदीप सिंह ठाकुर, अक्षत सिंह और सुभारती अवधिया भी पौध-रोपण में शामिल हुई।