पीएचई द्वारा पानी की समस्या के निदान के लिए की खानापूर्ति, गांव में जल संकट बरकरार
मण्डला
जिले के जनपद पंचायत निवास अन्तर्गत ग्राम पंचायत हरिसिंघौरी टोला बरमदाना में भीषण जल संकट की स्थिति बनने से गांव के लोगों द्वारा एसडीएम, सीईओ, सीएम हेल्पलाइन तक शिकायतें दर्ज होने पर पीएचई विभाग द्वारा शिकायतों के समाधान के लिए बोर में कम क्षमता वाला पुराना पंप डाल दिया गया, ना ही कनेक्शन कराया गया ना ही सप्लाई लाइन सुधारी गयी बतादें यहां पूर्व में गांव की लाईन पीडब्ल्यूडी के रोड़ निर्माण में तोड़ दी गयी थी।
सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज होने पर भी नहीं हो रही कार्यवाही-
ग्राम बरमदाना मे पानी समस्या को लेकर निवास एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत को शिकायत करने पर ध्यान नहीं दिया गया तो मजबूरन दिनांक 14/04/2023 को सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर गांव में हो रही पाने के पानी की समस्या के संबंध में शिकायत दर्ज करायी गयी है। ताकि गांव हो बना जल संकट का निदान हो सके, बावजूद इसके अभी तक कोई कार्यवाही ना ही समस्या का निदान हो सका।
सीएम हेल्पलाइन वापस लेने का बनाया जा रहा है दबाव-
गांव के लोगों ने बताया की बोर में पानी अधिक गहराई में होने के कारण यहां कम से कम 3 या 5 एच पी की विद्युत मोटर डाली जानी चाहिए किन्तु पीएचई द्वारा 2 एच पी की मोटर डाली दी है जिससे वह पानी नहीं फेंक अधिक गहराई से पानी नहीं फेंक सकेगी, साथ ही विद्युत कनेक्शन न होने से वह भी बंद पड़ी है। वहीं विभाग द्वारा कहा जा रहा है कि हमने मोटर डाली दी आप लोग सीएम हेल्पलाइन वापस ले लो। किन्तु पानी की समस्या से जूझते लोगों ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायत वापस लेने से इंकार कर दिया।
कलेक्टर जनसुनवाई हुई शिकायत –
गांव में पेय जल के संकट से परेशान लोगों ने जिला मुख्यालय आ कर कलेक्टर जनसुनवाई में दिन 16/05/2023 को शिकायत दर्ज कराते हुए जिला कलेक्टर से समस्या के निदान हेतु अपनी गुहार लगाई है, शिकायत गांव के ही नागरिक एस पी तिवारी द्वारा अपर कलेक्टर को शिकायत देते हुए उन्हें गांव में हो रही पानी की समस्या से अवगत कराया गया अपर कलेक्टर मैडम ने तुरंत पीएचई ई को समस्या के समाधान हेतु निर्देशित किया गया। अब देखना होगा पीएचई विभाग अब तक कलेक्टर के आदेशों का पालन करता है या पुनः अपना आश्वासन देकर पल्ला झाड़ते बनता है।
इनका कहना –
इस गांव में जो पानी की समस्या है उस संबंध में जल्द ही समस्या को लेकर कलेक्टर से मिलूंगा। क्योंकि पीएचई विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा। ना ही समस्या का हल किया जा रहा।
जगत मरावी
सदस्य जिला पंचायत, मण्डला
More Stories
अष्टमी व नवमी पर कन्या भोज के दौरान एक मुस्लिम बच्ची को भी जिमाने के लिए बैठा लिया गया, हिंदू महिलाओं ने विरोध किया
कर्ज तले दबे होटल मालिकों ने थानाभवन और उत्तराखंड में तीन जगह एटीएम काटकर चोरी का प्रयास किया
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में युवक, हुई मौत