अमरपाटन
दो एडऑन कोर्स स्पोकन इंग्लिश एवं ऑर्गेनिक फार्मिंग तथा चार वैल्यू ऐडेड कोर्स सिलाई – कढ़ाई, बेसिक ब्यूटी पार्लर, पोषण एवं आहार एवं डोमेस्टिक बैंकिंग कोर्स समापन कार्यक्रम तथा सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. सुभा तिवारी, विभागाध्यक्ष अंग्रेजी विभाग अवधेश प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी रीवा द्वारा स्पोकन इंग्लिश पर व्याख्यान दिया।
साथ ही बताया कि सहज प्रक्रिया तथा इंटरनेट के माध्यम से ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय जैसे पाठ्यक्रमों को एक्सेस कर सकते हैं एवं विद्यार्थियों को अच्छी इंग्लिश सुनना, पढ़ना, बोलना चाहिए और जीवन में कम से कम एक स्किल को बढ़ाएं तभी सफलता मिलेगी। ऐडऑन कोर्स संयोजक प्रदीप द्विवेदी ने कोर्सों का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
आइक्यूएसी संयोजक डॉ.एस.एन मिश्र ने कोर्स की उपयोगिता के बारे में बताया उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास बढ़ाना और कौशल विकास करने के उद्देश्य से यह 6 नए पाठ्यक्रम शुरू किए गए थे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसपी सिंह ने अध्यक्षीय भाषण दिया तथा विद्यार्थियों को कोर्स पूर्ण करने पर बधाई दी। समापन कार्यक्रम में छह पाठ्यक्रमों के कोऑर्डिनेटर अल्का सिंह, डॉ त्रिपुरान्ताक शर्मा, प्रो. अनुष्का सिंह, डॉ रश्मि पटेल, अरूणा मिश्रा एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
More Stories
असामाजिक तत्वों ने गाय का सिर और चारों पैर काटकर सड़क पर फेंक दिया, गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन
घुवारा में जैन मुनि विशांत सागर महाराज से अभद्रता का आरोप लगाने वाला परिवार समाज से 10 साल के लिए निष्कासित
गन्ने के खेत में ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़ों को आपत्तिजनक हालत पकड़ा, की जमकर धुनाई