बड़वानी
कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग के निर्देशन में बुधवार को खाद्य सुरक्षा प्रशासन बड़वानी में पदस्थ खाद्य सुरक्षा अधिकारीयों पंकज अंचल, वेलसिंह मोरी एवं कीर्ति रावत द्वारा जिले के सिलावद, धनोरा एवं घट्या में अलग-अलग जाकर भोंगर्या हाट मे लगी कंकन, माजम, नमकीन, आईसक्रीम, भजिये आदि की दुकानों निरीक्षण कर दुकानदारों को सभी खाद्य पदार्थ ढँककर रखने एवं स्वच्छता बनाये रखने के निर्देश दिए।
साथ ही भजिए, नमकीन आदि बनाने मे उपयोग होने वाले खाद्य तेल को बार-बार उपयोग न करने की समझाईश दी गई। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार अंचल ने बताया कि आगामी भगोरिया हाट एवं होली त्यौहार के मद्देनजर निरंतर निरीक्षण व खाद्य पदार्थों की नमूना कार्यवाही की जावेगी ताकि आमजन को सुरक्षित खाद्य पदार्थ मिले।
More Stories
असामाजिक तत्वों ने गाय का सिर और चारों पैर काटकर सड़क पर फेंक दिया, गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन
घुवारा में जैन मुनि विशांत सागर महाराज से अभद्रता का आरोप लगाने वाला परिवार समाज से 10 साल के लिए निष्कासित
गन्ने के खेत में ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़ों को आपत्तिजनक हालत पकड़ा, की जमकर धुनाई