
वन,आयकर,आबकारी,वाणिज्य कर विभागों के अधिकारियों ने लिया भाग
अनूपपुर
आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारी हेतु लाॅ एनफोर्समेंट तथा इंटेलिजेंस संबंधी क्रॉस फंग्शनल प्रशिक्षण अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सी पी पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित किया गया प्रशिक्षण में वन, आयकर ,आबकारी, वाणिज्य कर विभागों के अधिकारी उपस्थित थे प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर अजय कुमार जैन एवं कौशलेंद्र सिंह ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया की उनका कार्य निर्वाचन की घोषणा से सक्रियता पूर्वक प्रारंभ होगा संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया कि विधानसभा निर्वाचन के लिए एफएसटी,एसएसटी,चेक पोस्ट उड़न दस्ता आदि दलों का गठन किया गया है इन दलो के साथ समन्वय कर स्वतंत्र ,निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव को संपन्न कराने के लिए की जाने वाली कार्रवाइयों के संबंध में अवगत कराया गया प्रशिक्षण में चुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग को किए जाने वाले रिपोर्टिंग के निर्धारित प्रपत्रों के संबंध में भी जानकारी दी गई इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सी पी पटेल ने प्रशिक्षण में अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत कराया
More Stories
पाचोरी गांव में बनी अवैध पिस्टलों की तस्करी करते दो तस्कर गिरफ्तार
गलत दिशा में चल रहे तेज रफ्तार लोडिंग चालक ने सड़क पर तांडव मचाया, हवलदार को 25 फीट घसीटा
सीएम योगी ने बागपत में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय अजित सिंह की भव्य प्रतिमा का किया अनावरण