September 15, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

धार जिले के पुलिस थाना डही ने गौ वंश से भरी 2 पिकअप पकड़ी

धार
 गोवंश तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा निर्देशित किया गया था, आज पुलिस थाना डही द्वारा मुखबिर सूचना पर राजगढ़ तरफ से गोवंश भरकर ला रही पिकअप क्रमांक एमपी 09 जी ई 6043 के चालक बिलाम पिता अमर सिंह भिड़े निवासी बड़ी बाबली पटेल पुरा को पकड़ा उसके वाहन में सात केडे निर्दयता पूर्वक ठूसठूस कर भरे मिले, कुछ ही देर बाद पिकअप क्रमांक एमपी 09 जीएफ 4881 के चालक देवी सिंह पिता चमारिया  जमरा निवासी बड़ी बाबली को रोका उसके वाहन में 4 केडे निर्दयता पूर्वक ठोस ठोस कर भरे मिले गोवंश के बारे में पूछताछ करते कुलवट नर्मदा नदी के रास्ते महाराष्ट्र बूचड़खाने ले जाना बताया आरोपियों का कृत्य धारा 11(घ), 4,6,9 गोवंश प्रतिषेध अधिनियम का पाए जाने से मौके पर दोनों वाहन जप्त कर कार्रवाई की जा रही है।