
धार
गोवंश तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा निर्देशित किया गया था, आज पुलिस थाना डही द्वारा मुखबिर सूचना पर राजगढ़ तरफ से गोवंश भरकर ला रही पिकअप क्रमांक एमपी 09 जी ई 6043 के चालक बिलाम पिता अमर सिंह भिड़े निवासी बड़ी बाबली पटेल पुरा को पकड़ा उसके वाहन में सात केडे निर्दयता पूर्वक ठूसठूस कर भरे मिले, कुछ ही देर बाद पिकअप क्रमांक एमपी 09 जीएफ 4881 के चालक देवी सिंह पिता चमारिया जमरा निवासी बड़ी बाबली को रोका उसके वाहन में 4 केडे निर्दयता पूर्वक ठोस ठोस कर भरे मिले गोवंश के बारे में पूछताछ करते कुलवट नर्मदा नदी के रास्ते महाराष्ट्र बूचड़खाने ले जाना बताया आरोपियों का कृत्य धारा 11(घ), 4,6,9 गोवंश प्रतिषेध अधिनियम का पाए जाने से मौके पर दोनों वाहन जप्त कर कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
टीबी मुक्त भारत के लिए मध्यप्रदेश प्रतिबद्ध : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
कूनो नेशनल पार्क की सीमा से बाहर निकले ज्वाला और चार शावक, वीडियो आए सामने
45 फिल्मों में कालभैरव डॉक्यूमेंट्री को श्रेष्ठ आध्यात्मिक राष्ट्रीय पुरस्कार, उज्जैन का लहराया परचम