September 15, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

बारिश के बीच पहुंचे नए अध्यक्ष दीपक बैज,जोरदार स्वागत

रायपुर

प्रदेश कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष दीपक बैज दिल्ली से जैसे ही रायपुर पहुंचे,उत्साही कांग्रेसी स्वागत के लिए टूट पड़े। युवा अध्यक्ष के स्वागत में युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। विमानतल से लेकर कांग्रेस भवन आने तक घंटों लग गए। ढोल धमाल फूल माला के बीच पटाखे भी फूटे,कई जगह आपस में होड़बाजी के बीच उलझ भी गए । हर चार कदम पर स्वागत के लिए मंच बना रखे थे कांग्रेसजन। कारवां बढ़ते चले गया।

युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल के कार्यकतार्ओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया वे पानी में भींगते हुए सड़क पर ही खड़े थे। स्वागत से अभिभूत दीपक बैज भी कई जगह गाड़ी से उतरकर लोगों से मिले। उन्होने कहा कि यह जोश चुनाव तक बने रहना चाहिए और भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में दोबारा छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए कमर कस लें। दीपक बैज ने कहा कि स्वागत के लिए कार्यकतार्ओं का बहुत-बहुत आभार। उन्होंने कहा कि समय कम है और चुनौती बड़ी है। लेकिन हम लोग इस चुनौती को पार कर सरकार बनाएंगे। सत्ता और संगठन में तालमेल बिठाकर हम अच्छा काम करेंगे।