September 13, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

धरमपुरी सीवरेज परियोजना राष्ट्रीय राजधानी में सम्मानित

धार
धार जिले की धरमपुरी सीवरेज परियोजना के लिए नगरीय विकास एवं आवास विभाग को देश की राजधानी नई दिल्ली में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड प्रदान किया गया। धरमपुरी में विश्व बैंक के सहयोग से मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा सीवरेज परियोजना पर कार्य किया गया है।  विभाग की ओर से नगरीय विकास एवं आवास विभाग के आयुक्त श्री भरत यादव, अपर आयुक्त श्रीमती रूचिका चौहान और मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी के तकनीकी अधिकारी श्री कमलेश भटनागर ने स्कॉच अवार्ड व प्रमाण पत्र ग्रहण किया।

इस अवसर पर उपस्थित दर्शकों को सम्बोधित करते हुए अपर आयुक्त श्रीमती रूचिका चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश की जीवन रेखा मॉ नर्मदा की पवित्रता को निरंतर रखने के लिए अनेक कार्य कर रहे है, इसी क्रम में धरमपुरी सीवरेज परियोजना भी शामिल है। धरमपुरी छोटा नगर है जिसमें शत प्रतिशत घरों को सीवरेज नेटवर्क से जोड़ दिया गया है। सूचना,शिक्षा और संचार गतिविधियों के बेहतर उपयोग से यह सफलता मिली है। श्रीमती चौहान ने कहा कि धरमपुरी सीवरेज परियोजना की सफलता अन्य नगरों के लिए आदर्श है। उल्लेखनीय है धरमपुरी सीवरेज परियोजना में मलजल शोधन संयंत्र से प्राप्त शोधित जल का बागवानी,तराई,अग्शिमन आदि कार्यों में उपयोग किया जा रहा है।