मंडला
आदि उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत रामनगर मंडला में पेसा एक्ट के क्रियान्वयन के संबंध में प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने कहा कि आदिवासियों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए केन्द्र तथा राज्य सरकार संकल्पित है। पेसा एक्ट के माध्यम से सत्ता के विकेन्द्रीकरण का प्रयास किया जा रहा है। एक्ट लागू होने से ग्राम से संबंधित निर्णय ग्रामसभा द्वारा ही लिए जाएंगे।
उन्हांेने उपस्थित प्रतिभागियों का आव्हान किया कि वे प्रशिक्षण में सीखकर जाएं तथा पेसा एक्ट के प्रावधानों का जनहित में क्रियान्वयन करें। कार्यशाला को संबोधन करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम ने कहा कि पेसा एक्ट ने जल, जंगल तथा जमीन पर अधिकार दिलाने का काम किया है। एक्ट का जनहित में ज्यादा से ज्यादा उपयोग करते हुए ग्राम विकास की नीव रखें।
प्रशिक्षण में भारत सरकार के पंचायत राज विभाग से निलय कुमार सिंह, महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज संस्थान जबलपुर के डिप्टी डायरेक्टर एसके संचान सहित विषय-विशेषज्ञों ने भी अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी दी। कार्यशाला में पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उईके, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना, एसपी रजत सकलेचा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश तेकाम, जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड, जिला पंचायत सदस्य, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यशाला का संचालन एसीईओ एसएस मरावी ने किया।
More Stories
उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश में आमंत्रित करने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का अगला पड़ाव कोलकाता
मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा- यूपी में कानून व्यवस्था में सुधार, सीएम योगी को धार्मिक बयानबाजी से बचना चाहिए
नेशनल लोक अदालत का हुआ सफल आयोजन