October 12, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

मुख्यमंत्री चौहान का 15 अप्रैल को सीधी आगमन प्रस्तावित

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महासम्मेलन में करेंगे सहभागिता, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्रों का करेंगे वितरण

सीधी
 

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जिले के धौहनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 15.04.2023 को प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम तथा कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिनांक 15.04.2023 को धौहनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महखोर हिनौता में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महासम्मेलन में सहभागिता करेंगे। साथ ही गोतरा में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्रों का वितरण करेंगे।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत राहुल धोटे, एसडीएम कुसमी आर के सिन्हा, ईई आरईएस  हिमांशु तिवारी, सीईओ जनपद पंचायत कुसमी एस एन द्विवेदी, तहसीलदार कुसमी रोहित सिंह परिहार सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

विधायक ने पीले चावल देकर लोगों को दिया आमंत्रण

विधायक धौहनी टेकाम ने पीले चावल देकर ग्राम वासियों को कार्यक्रम में सहभागिता के लिए आमंत्रित किया। कार्यक्रम को लेकर लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। लाड़ली बहनों ने भी घर-घर पीले चावल देकर लोगों को कार्यक्रम में सहभागिता के लिए आमंत्रित किया।