डिंडौरी
ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन जिला शाखा डिंडोरी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार प्रांताध्यक्ष डी.के सिंगौर जी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई जिसमें 16 अप्रैल 2023 को जिला मुख्यालय में प्रस्तावित पेंशन संवैधानिक मार्च को सफल बनाने हेतु संगठनात्मक चर्चा हुई बैठक में पटवारी संघ सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी सम्मिलित हुए।
बैठक में प्रांताध्यक्ष डी.के सिंगौर जी और जिला अध्यक्ष सनत कुमार तिवारी कार्यकारी जिला अध्यक्ष आनंद उईके प्रांतीय पदाधिकारी सुशील नागेश्वर, व्यास नारायण दुबे ,मंजूषा शर्मा ,जीवनलता कुडोपा जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा अंजली चौधरी, कमल गौतम, राम कुमार चंदेल, जिला सचिव शिवचरण यादव, राजेश बालरे ,मदन मरावी विश्राम तेकाम महेंद्र कुमार उरैती , शरद नामदेव, गुलाब ठाकुर, मनीष बछलहा तीरथ कुशराम, नीलकंठ सिंगौर, बलिराम भवेदी जिलाध्यक्ष पटवारी संघ सारिका सैयाम ,त्रिलोक ठाकुर, नीरज बिल्थरे, कुलदीप चंदेल सहित सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे बैठक के माध्यम से जिले के सभी एन.पी.एस कर्मचारी अधिकारी 16 अप्रैल 2023 को पेंशन संविधानिक मार्च में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनावे।
More Stories
आभूषण बनाने की दुकान में काम करने वाला कर्मचारी 193 ग्राम सोना टंच कराने के लिए ले गया, बिगड़ी नियत
दुग्ध संघ की उत्पादन क्षमता बढ़ायी जाएगी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन रहा इन्दौर का महिला मैकेनिक गैरेज