October 12, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

जिला कुंभकार संघ की जिला स्तरीय बैठक हुई संपन्न

मंडला
गौरतलब है कि दिन शनिवार दिनांक 05/08/2023 को कुम्भकार (कुम्हार) समाज की जिला स्तरीय  बैठक चक्रवर्ती मैरिज गार्डन सतबहनी में आयोजित की गई। इस बैठक में समाज के सामाजिक विकास, आर्थिक विकास, और न्यायिक विकास, शिक्षण के क्षेत्र में विकास जैसे गहन विषयों के साथ साथ ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए गए। वहीं वर्तमान युवा अध्यक्ष मंगलेश चक्रवर्ती ने बातचीत में बताया कि समाज में शिक्षा के स्तर को लेकर विशेष जोर दिया जा रहा है ताकि समाज में शिक्षा का स्तर बढ़ सके जिससे समाज की युवा पीढ़ी देश और प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे सके।

वहीं आप को बता दें कि आगामी 20 अगस्त को वरिष्ठ जिला अध्यक्ष और युवा जिला अध्यक्ष का चुनाव कराना, सामाजिक विवाह कराने जैसे मुद्दों पर प्रस्ताव भी रखे गए गए। कुंभकार संघ की बैठक में मोतीलाल, गया प्रसाद चक्रवर्ती, भागवत प्रसाद, ज्ञानी प्रसाद, मुन्नालाल, नंदकिशोर, मेकुलाल, विनोद ,सुरेश, बलराम,विपिन,मंगलेश विवेक, वीरेंद्र, लक्ष्मीकांत, आकाश चक्रवर्ती सहित जिले के समस्त ब्लॉकों से अन्य पदाधिकारी सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।