
डिण्डोरी जिला के दूरस्थ ग्राम पगनिया में किसानों को दिया प्रशिक्षण जैविक कृषि विशेषज्ञ बिहारीलाल
डिंडोरी-शहपुरा
भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष व जैविक कृषि विशेषज्ञ बिहारीलाल साहू किसानों के हित के लिए लगातार जिला डिण्डोरी के किसानों की समस्याओ को शासन प्रशासन तक लेकर जाते है साथ ही हर संभव प्रयास कर समस्याओ का निराकरण करने का कार्य कर रहे है साथ हि जैविक खेती का प्रशिक्षण देकर किसानों को जैविक खेती का गुण शिखा रहे है।
इसी क्रम में जिला डिण्डोरी के विकासखंड मेंहदवानी के दूरस्थ क्षेत्र ग्राम पगनिया में जैविक कृषि विशेषज्ञ बिहारीलाल साहू ने किसानों को जैविक उत्पाद, जैविक खाद, व जैविक खेती करने का प्रशिक्षण दिए ।
इस बीच भारतीय किसान जिलामंत्री एडवोकेट निर्मल कुमार साहू सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे है ।
More Stories
कूनो नेशनल पार्क की सीमा से बाहर निकले ज्वाला और चार शावक, वीडियो आए सामने
45 फिल्मों में कालभैरव डॉक्यूमेंट्री को श्रेष्ठ आध्यात्मिक राष्ट्रीय पुरस्कार, उज्जैन का लहराया परचम
धमाके से उड़ा गैस एजेंसी गोदाम, 500 मीटर दूर तक गिरे टुकड़े