September 15, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

मंडला कार्यकाल में जिलावासियों से मिले सहयोग के लिए मैं सभी की आभारी रहूँगी- हर्षिका सिंह

इन्दौर
प्रदेश शासन के आदेशानुसार मेरा स्थानांतरण आयुक्त नगर निगम इन्दौर के रूप में हुआ है। मंडला कलेक्टर के रूप में डॉक्टर सोनल सिडाना की पदस्थापना हुई है। मैंने अपने स्थानांतरण के पश्चात प्रशासनिक व्यवस्था के अंतर्गत आज 4 अप्रैल 2023 को अपना कार्यभार जिला पंचायत सीईओ को सौंप दिया है। मैं अपने स्थानांतरण संदेश में कहना चाहूँगी की मंडला ज़िले में मेरा कार्यकाल लगभग तीन साल का रहा, यह कार्यकाल मेरे लिए हमेशा अविस्मरणीय रहेगा। इस दौरान मुझे कोविड एवं अन्य महत्वपूर्ण परिस्थितियों में ज़िले के जनप्रतिनिधि,ज़िलेवासी, मीडिया, समाजसेवी, महत्वपूर्ण संगठनों तथा प्रशासनिक अमले का आत्मीय सहयोग मिला है। मैं अपने कार्यकाल के दौरान सभी से मिले सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करती हूँ।