कब्जे से 02 मोटर सायकिल सहित 1,16, 190रूपये की जप्त
शहडोल
पुलिस अधीक्षक शहडोल के निर्देशन में शहडोल जिले में अवैध गतिविधियों, जुआ एवं सटटे के विरूद्ध विशेष मुहिम चलाई जा रही है। जिसके तहत थाना जयसिंहनगर पुलिस द्वारा दिनांक 04.02.23 को कुबरा जंगल में कुछ जुआड़ियों द्वारा हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलने की मुखबिर सूचना मिली। जिस पर जयसिंहनगर पुलिस ने उक्त स्थान पर दबिश देकर फड़ से जुआड़ियान 01. वीरेन्द्र जैसवाल पिता बाबूलाल जैसवाल निवासी जयसिंहनगर, 02. जीतेन्द्र गुप्ता निवासी खन्नौधी, 03. लाला पाठक निवासी अमझोर, 04. नवीन गौतम निवासी कुबरा, 05. अनवर अली निवासी कुबरा एवं 06. रामरतन सेन निवासी जयसिंहनगर के संयुक्त कब्जे से तास के 52 पत्ते एवं 02 मोटर सायकिल, 04 नग मोबाइल एवं 1,16, 190 रूपये नगदी जप्त कर कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जयसिंहनगर निरी0 विनय सिंह गहरवार के नेतृत्व में उनि० विजेन्द्र मार्को, आर.पी. प्रजापति, सउनि0 महेन्द्र प्रताप पाण्डेय, प्रआर० नारेन्द्र सिंह, आर० रोहित यादव, नीरज शुक्ला, उदय भान सिंह, शुभम अखण्डे की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
More Stories
महाकुंभ 2025 -पर्यटन को गति देने के लिए पूरे प्रयागराज में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं
महाकुंभ के दौरान न सिर्फ वेंडर्स और सेवा प्रदाताओं की आय बढ़ेगी, बल्कि 45 हजार से अधिक परिवारों को मिलेगा रोजगार
वाहनों में ईंधन के रूप में हाईड्रोजन का होगा इस्तेमाल, छोड़ेगा जीरो कार्बन फुट प्रिंट