डिंडौरी
जिला मुख्यालय अबैध शराब करोवार को रोकने निरंतर प्रयास मे जिला प्रशासन द्वारा लगातार मुहिम चलाया जा रहा है।ओर रण नीति बनकर सफलता भी हाशिल कर रही है।मंगलवार की सुबह सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना मिलने पर घेराबंदी कर एक पिकप वाहन से 21 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब और एक बाइक जप्त की है । पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में लिप्त तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक युवक फरार है।
छोटा हांथी पिकप वाहन से अवैध शराब की तस्करी
सिटी कोतवाली में पदस्थ सब इंस्पेक्टर मनोज त्रिपाठी ने बताया कि देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि पिकप वाहन से शराब आ रही है। इसके बाद टीम गठित कर ऊपर टोला देवरा गांव में घेरा बंदी कर पिकप वाहन क्रमांक एम पी 20 एल बी 3929 को रोका वाहन में चार पेटी रम,05 पेटी बियर और 12 पेटी विस्की रखी हुई थी।
एक बाइक क्रमांक एम पी 52 एम ई 2544 पिकप के आगे आगे चल रही थी। तीन आरोपी मुजीब पिता मोहम्मद वहीद खान, वार्ड क्रमांक 06, अक्षय कोरी पिता अजीव कुमार, अंकुश चौकसे पिता राम बिहारी चौकसे को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक आरोपी गौरव दुबे पिता प्रमोद दुबे गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। कार्यवाही में सब इंस्पेक्टर मनोज त्रिपाठी, ए एस आई सुधीर पटेल, राकेश यादव, प्रधान आरक्षक कृष्णपाल सिंह कोदू जोगी, हनुमान सिंह, राघवेंद्र सिंह, आरक्षक सुनील गुजर शामिल रहे।
More Stories
दतिया में अनुभाग के बड़ौनी कन्या माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष तिवारी की हार्ट अटैक के कारण मौत
मंत्री सुश्री भूरिया ने उदयपुर में देश के कई राज्यों के महिला-बाल विकास मंत्रियों के सामने दिया प्रजेंटेशन
अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय में युवा दिवस पर विविध कार्यक्रम