प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की स्वास्थ्य सुविधाओं में हुआ विस्तार – राज्यसभा सांसद सिंह
शहडोल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शहडोल जिले के लालपुर से राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन एवं एक करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड के वितरण का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर सीधी जिले में 15 सौ से अधिक लोगों को यह कार्ड वितरित किया गया। इस अभियान के तहत जिले के कुसमी विकासखंड में सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित लोगों को जेनेटिक काउंसलिंग कार्ड यानी अनुवांशिक परामर्श कार्ड उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही जिले में अभी तक 05 लाख 94 हजार 845 लोगों को आयुष्मान कार्ड का वितरण हुआ है।
जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने सर्वप्रथम सीधी जिले को मेडिकल कालेज की सौगात मिलने पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सीधी जिले को मेडिकल कालेज की सौगात मिली है यह अत्यधिक प्रसन्नता और हर्ष की बात है। सीधी जिले में मेडिकल कॉलेज ना होने के कारण स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक परेशान होना पड़ता था। उपचार के लिए दूसरे जिलों में जाना पड़ता था अब दो साल के अंदर मेडिकल कॉलेज शुरु हो जायेगा जिससे जिले के लोगों को जिले से बाहर उपचार के लिए नहीं जाना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार विस्तार हो रहा है। देश के करोड़ों लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क उपचार की सुविधा मिल रही है। अब आदिवासी परिवारों को सिकल सेल एनीमिया से मुक्त कराने का अभियान प्रधानमंत्री जी ने शुरू किया है। उन्होंने कहा कि सिकल सेल एनीमिया एक अनुवांशिक बीमारी है। इस बीमारी से जो पीड़ित व्यक्ति होता है उसमें रक्ताल्पता रहती है। यही कारण है कि वह वक्त कई अन्य बीमारियों की चपेट में भी आ जाता है। आदिवासी अंचल में लोगों की मौत होने का कारण सिकल सेल एनीमिया का होना है। उन्होंने कहा कि आदिवासी अंचल के लोगों में यह अनुवांशिक बीमारी आगे बढ़ती जा रही है, सही समय में जांच और उपचार से इसको आगे बढ़ने से रोका जा सकता है।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना देश के करोड़ों लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है। बड़ी बीमारियों में यह योजना अत्यधिक लाभकारी सिद्ध हो रही है। जिससे गरीब परिवार के लोग अपना और अपने परिवार के सदस्यों का निःशुल्क इलाज करा पा रहे हैं। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को एक वर्ष में 05 लाख रूपए तक की नि:शुल्क उपचार सुविधा मिलती है। इसके अंतर्गत अधिकांश बीमारियां कवर्ड हैं। उन्होंने कहा कि योजना का जिले के प्रत्येक पात्र हितग्राही को लाभ दिलाया जाए। श्आयुष्मान कार्डश् बनाने के लिए अभियान चलाया जाए। आप सभी इसमें अपनी सहभागिता निभाएं और पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रेरित करें।
कलेक्टर साकेत मालवीय ने कहा कि भारत की जनजाति आबादी में सिकल सेल एनीमिया रोग एक गंभीर स्वास्थ्य चुनौती है। सिकल सेल एनीमिया एक आनुवांशिक बीमारी है, यह बीमारी सामान्यत: आदिवासी जनजाति में पाई जाती है। यह रोग हमारी जनजातियों के भविष्य और अस्तित्व के सामने बहुत बड़ा खतरा है, इस रोग के प्रसार को समय पर रोकना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि सिकल सेल रोग से पीड़ित व्यक्ति को बहुत सारी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करता हैं, जिनमें शरीर में दर्द रहना, कमजोरी रहना और खून की कमी जैसे कारणों से मरीज का पूरा जीवन बीमारी के बीच काटता हैं। उन्होंने कहा कि इस रोग की रोकथाम आवश्यक है ताकि आगे नए मरीज पैदा न हो और जो मरीज है उसके उपचार प्रबंधन और अच्छे स्वास्थ्य सुविधा कैसे उपलब्ध हो उसके लिए पूरा इकोसिस्टम तैयार किया जा रहा है। कलेक्टर ने इसके विषय में जनजागरूकता फैलाने के निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आई जे गुप्ता, डीपीएम सौरभ सिंह सहित जनप्रतिनिध गण, ग्रामीणजन उपस्थित रहे। मंच संचालन एवं आभार व्यक्त सहायक संचालक जनजाति कल्याण विभाग डॉ डी.के. द्विवेदी द्वारा किया गया।
More Stories
महाकुंभ के दौरान न सिर्फ वेंडर्स और सेवा प्रदाताओं की आय बढ़ेगी, बल्कि 45 हजार से अधिक परिवारों को मिलेगा रोजगार
वाहनों में ईंधन के रूप में हाईड्रोजन का होगा इस्तेमाल, छोड़ेगा जीरो कार्बन फुट प्रिंट
उज्जैन रेलवे स्टेशन से 6 मिनट में महाकाल मंदिर पहुंचाएगा रोप-वे