
मंडला
मंडला जिले के विकासखंड निवास मुख्यालय स्टेडियम ग्राउंड में जनपद पंचायत अंतर्गत समस्त मनरेगा ग्राम रोजगार सहायकों ने विगत दिनों से कालम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। उक्त हड़ताल दौरान उन्होंने कहा सरकार से की जिला संवर्ग के सहायक सचिव में संविलियन नियमितीकरण या वेतन पंचायत सचिव के समकक्ष होने से 90% सहायक सचिव पर भी लागू कराया जाए जो कम से कम ₹30000 प्रति माह किए जाए, ग्राम रोजगार सहायक सचिव को स्थानांतरण नीति लागू कराया जाए, आदेश दिनांक 6 /7/ 2013 के बिंदु क्रमांक 6 के अनुसार निलंबन किया जाए एवं निलंबन अवधि में गुजारे भत्ते की पात्रता हो, तथा आकस्मिक दुर्घटना मृत्यु होने पर अनुग्रह सहायता राशि पांच लाख एवं अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान, पीएफ का प्रावधान हो पूर्व की भांति, मध्य प्रदेश सरकार से अपील करते हुए समस्त मध्य प्रदेश के ग्राम रोजगार सहायकों ने इन मांगों को त्वरित कराए जाने की अपील की गई। दरअसल यह है कि ग्राम रोजगार सहायक संबंधित काम पंचायतों का काम पूरी तरह से ढप पड़ा हुआ है जिसे ग्रामीणों को कई तरह के काम प्रभावित हो रहे हैं जिससे बहुत ज्यादा आम जनता को समस्या का सामना करना पड़ रहा है जैसे कि मजदूरों को मजदूरी न मिलना,एकेवायसी या विभिन्न प्रकार के जो ग्राम पंचायत अंतर्गत काम होते हैं।
More Stories
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और लेखिका महादेवी वर्मा की जयंती पर किया नमन
‘ यूपी में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित…’, बुलडोजर जस्टिस पर भी CM योगी ने दिया जवाब
भिंड ग्वालियर सिक्स लेन हाईवे की शीघ्र मंजूरी एवं गौ अभ्यारण को लेकर विशाल जन जागरण धर्म यात्रा कल