स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

चौकी क्षेत्र में अवैध रूप से बोल्डर का परिवहन करते 2 ट्रैक्टर चालकों पर हुई कार्रवाई

गश्त के दौरान गोरबी पुलिस ने पकड़ा

सिंगरौली
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी द्वारा प्रभार संभालते ही सभी पुलिस अधिकारियों को अवैध कारोबार में लिप्त लोगों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए थे। जिसके तहत आए दिन विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध रेत, अवैध शराब आदि की कार्यवाही जारी हैं। गोरबी पुलिस ने भी अपने चौकी क्षेत्र में अवैध तरीके से खनिज का दोहन एवं परिवहन करने के आरोप में दो ट्रैक्टर चालकों पर कार्यवाही की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरबी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शीतला यादव को गश्त के दौरान सूचना मिली की एनसीएल ब्लॉक बी गोरबी डंपिंग क्षेत्र से ट्रैक्टरों में अवैध रूप से बोल्डर का परिवहन किया जा रहा है। जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा एवं एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी यू पी सिंह के निगरानी में चौकी प्रभारी शीतला यादव ने ग्राम नोढिया एवं गोरबी बस्ती में परिवहन किए जा रहे 2 ट्रैक्टरों को पकड़ा। पुलिस द्वारा पकड़े गए सोनालिका ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 53 एम 1947 एवं बिना नंबर के चल रहे स्वराज ट्रैक्टर में अवैध रूप से बोल्डर परिवहन होते पाया गया है।  गोरबी पुलिस ने ट्रैक्टर चालक सूरज बैगा पिता रामखेलावन बैगा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम फुलझर एवं मनोज अगरिया पिता गेहरू अगरिया उम्र 23 वर्ष ग्राम फुलझर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 292, 293/23 धारा 379, 414 भादवि एवं खान खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए दोनों ट्रैक्टरों को चौकी में खड़ा करा लिया है।  

उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक शीतला यादव के साथ सहायक उपनिरीक्षक सतीश दीक्षित एवं प्रधान आरक्षक राजगोर प्रजापति व नरेंद्र यादव की सराहनीय भूमिका रही।