September 17, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

PHQ में महिला सुरक्षा शाखा के निर्देश पर महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध अपराधों में अनुसंधान व कौशल उन्नयन के लिए धार में एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

धार
 पुलिस मुख्यालय भोपाल की महिला सुरक्षा शाखा के निर्देशन में “महिला एवं बच्चों के विरुद्ध अपराधों में अनुसंधान एवं कौशल उन्नयन ”के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय धार के सभागार में  पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के मार्गदर्शन में डीएसपी अजाक निलेश्वरी डावर के द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक़्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजपत्रित अधिकारी ,थाना प्रभारी , ऊर्जा डेस्क प्रभारी , cwc के मेंबर्स ,जन साहस की टीम, वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक , लेबर इंस्पेक्टर उपस्थित रहे।

विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट पंकज माहेश्वरी सर के द्वारा पॉक्सो एक्ट और आईपीसी के मामलो में बेहतर अनुसंधान एवं दोषमुक्ति के कारणों के बारे में , डालसा सचिव उमेश कुमार सोनी सर के द्वारा मप्र पीड़ित प्रतिकर योजना , डीडीपी अभियोजन टी से बिल्लौर के द्वारा महिला अपराधों में FIR लेखन एवं उचित धारा का समावेश, सेवानिवृत्त डीएसपी एश्वर्या शास्त्री के द्वारा एससीएसटी एक्ट के प्रावधान , जन साहस से मुमुक्षा जोशी के द्वारा पॉक्सो एक्ट, जन साहस से अर्पित सिंह के द्वारा महिला अपराध पीड़िता के साथ किया जाने वाला व्यवहार एवं मेटल हेल्थ , डीएसपी नीलेश्वरी डावर के द्वारा ऊर्जा डेस्क के कार्य एवं रेफ़रल फॉर्म के बारे में बताया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर डीएसपी अजाक नीलेश्वरी डावर के द्वारा सभी का आधार प्रदर्शन किया गया।