November 4, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

अनूपपुर कलेक्टर को राष्ट्रपति ने भूमि सम्मान से किया सम्मानित

जिले के पुष्पराजगढ़ एसडीएम तथा डिप्टी कलेक्टर भी हुए सम्मानित

अनूपपुर

भू- अभिलेखों के डिजिटलीकरण के लिए अनूपपुर जिले के कलेक्टर आशीष वशिष्ठ तथा एसडीएम पुष्पराजगढ़ विवेक केवी व डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख दीपक पांडेय को माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपति मुर्मू के कर कमलों से मंगलवार 18 जुलाई को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में भूमि सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया

उल्लेखनीय है कि डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम (डीआईएलआरएमपी) के अंतर्गत मुख्य घटकों के लिए संपूर्णता प्राप्त करने में अनूपपुर जिले द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है भूमि सम्मान योजना विश्वास और साझेदारी पर आधारित केंद्र, राज्य का एक अच्छा उदाहरण है

क्योंकि भूमि अभिलेखों के कंप्यूटरीकरण एवं डिजिटलीकरण की श्रेणी प्रणाली मुख्य रूप से राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की रिपोर्ट और इनपुट पर आधारित होती है इससे भूमि रिकॉर्ड और पंजीकरण की डिजिटलीकरण प्रक्रिया से भूमि विवादों से जुड़े लंबित अदालती मामलों को बड़े पैमाने पर कम करने में मदद मिलेगी इससे भूमि विवादों से जुड़े मुकदमे के कारण रुकी हुई परियोजनाओं की वजह से देश की अर्थव्यवस्था के सकल घरेलू उत्पाद से होने वाले नुकसान में भी कमी आएगी कृषि और किसान कल्याण, रसायन उर्वरक, सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस), पंचायती राज और वित्तीय संसाधन आदि केंद्र और राज्य सरकार के विभागों के कार्यक्रमों से संबंधित विभिन्न सेवाओं और लाभो की प्रभावशीलता और दक्षता को बढ़ाने में भूमि रिकॉर्ड से संबंधित जानकारी बहुत उपयोगी और प्रभावी हो सकती है