स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के दौरे पर, डिंडोरी में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया, उद्धव ठाकरे पर बोला जमकर हमला

महाराष्ट्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। उन्होंने डिंडोरी में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि नकली शिवसेना का कांग्रेस में विलय होना पक्का है। जब इनका विलय होगा तो सबसे पहले मुझे बाला साहेब ठाकरे की याद आएगी। पीएम ने कहा, ''नकली शिवसेना ने बाला साहब के हर सपने को चूर-चूर कर दिया है।''

बाला साहब के हर सपने को चूर-चूर कर दिया- मोदी
पीएम मोदी ने कहा,  "यह नकली शिवसेना, नकली राष्ट्रवादी पार्टी का कांग्रेस में विलय होना पक्का है। जब इस नकली शिवसेना का कांग्रेस में विलय हो जाएगा तब मुझे सबसे ज़्यादा याद बाला साहेब ठाकरे की आएगी। यह जो विनाश हो रहा है यह बाला साहेब को सबसे ज़्यादा दुखी करता होगा। नकली शिवसेना ने बाला साहब के हर सपने को चूर-चूर कर दिया है। बाला साहब ठाकरे का सपना था अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो। यह सपना पूरा हुआ लेकिन इससे सबसे ज़्यादा चिढ़ नकली शिवसेना को हो रही है।" पीएम ने कहा ने कहा कि कांग्रेस ने प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया और नकली शिव सेना ने भी चुना उसी रास्ते पर कांग्रेस के लोग मंदिर के बारे में बकवास कर रहे हैं और नकली शिवसेना पूरी तरह से चुप है। उनकी साझेदारी पाप की साझेदारी है और उनका पाप पूरी दुनिया के सामने उजागर हो गया है जो हुआ है, जनता ने उन्हें हर तरफ से हराया है।

कांग्रेस चाहती है सारा बजट सिर्फ मुसलमानों पर खर्च हो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस के लिए अल्पसंख्यक सिर्फ एक ही हैं, उसका अपना प्रिय वोट बैंक। मुझे याद है मैं उस समय CM था तब मैंने उसका पुरजोर विरोध किया था। कांग्रेस चाहती थी कि देश के सारे बजट का 15% सिर्फ मुसलमानों पर खर्च हो, तब भाजपा के जबरदस्त विरोध के बाद वे कामयाब नहीं हो पाए थे।"
 
ये चुनाव सिर्फ MP चुनने का नहीं है, बल्कि PM चुनने का
प्रधानमंत्री ने कहा, ''हम तो छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रेरणा से काम करने वाले लोग हैं। ये चुनाव सिर्फ MP चुनने का नहीं है, बल्कि PM चुनने का है। ऐसा पीएम, जो ताकतवर भारत बनाने के लिए कड़े और बड़े फैसले ले सके।''