बिलासपुर
कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के निर्देश पर जिला पंचायत के सीईओ श्री अजय अग्रवाल ने साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कुछ आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारी को निराकरण के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में कुल 58 आवेदन प्राप्त हुए।
ग्राम खपरी के ग्रामीणों ने बरसात के दिनों में आवागमन में परेशानी होने की जानकारी देते हुए गणेश चौक खपरी से अरपा नदी पुल तक पक्की सड़क निर्माण कराने का अनुरोध किया। इसके लिए सीईओ जनपद मस्तुरी को निर्देशित किया गया। ग्राम छतौना के किसानों ने बताया कि ग्राम आमाबुड़ा क्षेत्र में अरपा नदी में जल व्यपवर्तन योजना के तहत डेम बना हुआ है, जिसमें उनकी कृषि भूमि डूब गया है। किसानों द्वारा कई बार निवेदन करने के बाद भी कार्यवाही होने की जानकारी देते हुए उचित मुआवजा दिलाने का आग्रह किया। इस पर कार्यवाही के लिए एसडीएम कोटा को निर्देश दिया गया। तिफरा निवासी श्रीमती मीना साहू ने उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की जानकारी देते हुए रोजगार देने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। उनके आवेदन को जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा गया। ग्राम नगोई जिनवासी श्री श्यामनंद साहू ने अपने कृषि भूमि के लिए पट्टा प्रदान करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया।
एसडीएम तखतपुर को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। सरकण्डा निवासी श्रीमती पार्वती मानिकपुरी और श्रीमती सविता वंशकार ने मजदूर कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम कंचनपुर निवासी श्री रियाज अहमद जुनजानी ने आंधी तूफान से फसल खराब होने की जानकारी देते हुए बताया कि कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा उनकी फसल की जांच कर प्रतिवेदन तहसीलदार को प्रस्तुत किया गया है, फिर भी क्षतिपूर्ति राशि नहीं मिल पाई है। उन्होंने मुआवजा राशि दिलाने का आग्रह किया। नगर पंचायत बिल्हा निवासी श्रीमती हेमा देवी ने सीसी रोड निर्माण में आपत्ति जताते हुए बताया कि नगर पंचायत द्वारा वार्ड क्रमांक-10 में सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है, जो उनकी निजी भूमि से गुजर रही है। इस पर आवश्यक कार्यवाही के लिए सीएमओ बिल्हा को निर्देशित किया गया।
More Stories
छत्तीसगढ़-बलौदा बाजार के पोषण पुनर्वास केंद्रों से अच्छी खबर, गंभीर कुपोषित बच्चे हो रहे स्वस्थ
छत्तीसगढ़-दुर्ग के विवेकानंद विश्वविद्यालय का राज्यपाल रमेन डेका ने देखा प्रेजेंटेशन, स्टार्टअप्स से ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल डेका से मिले कमिश्नर, तेरापंथ प्रोफेशनल की मुख्य संरक्षक ने भी की सौजन्य भेंट