मुख्यमंत्री से यादव अहीर रेजीमेंट अभियान के प्रतिनिधियों ने की भेंट
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भोपाल स्थित शौर्य स्मारक में रेज़ांगला युद्ध स्मारक विकसित किया जाएगा। अमर क्रांतिकारी राव तुलाराम जी की प्रतिमा इन्दौर में स्थापित की जाएगी। उनकी जीवनी शालेय शिक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए पाठ्यक्रम समिति को निर्देशित किया जाएगा। केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भारतीय सेना में अहीर रेजीमेंट के गठन संबंधी चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने यादव अहीर रेजीमेंट जागरूकता अभियान (यार्क) के प्रतिनिधि-मंडल से यह बात कही।
मुख्यमंत्री चौहान से नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि-मंडल ने आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व में भेंट की। प्रतिनिधि-मंडल में सुनील यादव सहित इंदौर, आगर-मालवा, देवास, उज्जैन, राजगढ़, अशोकनगर, सीहोर और ग्वालियर के प्रतिनिधि शामिल थे। मंत्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। अन्य पिछड़ा वर्ग के युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के अवसर उपलब्ध कराने के लिए संचालित गतिविधियों का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है।
More Stories
बाइक से जा रहे तीन युवकों को ट्रक ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत, पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया
गरबा कार्यक्रम में दूसरे समुदाय के युवक के आने से भड़का आंबेडकर विश्वविद्यालय, जमकर हुई मारपीट, दो युवक घायल
मध्य प्रदेश के आगर मालवा में क्रिकेट खेल रहा था 15 साल का किशोर, अचानक बिगड़ी तबीयत और हो गई मौत