
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश तीर्थ-स्थान एवं मेला प्राधिकरण द्वारा विकसित "मेला पंचांग वर्ष 2023-24" का समत्व भवन में विमोचन किया। प्राधिकरण के अध्यक्ष माखन सिंह तथा अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा उपस्थित थे। विक्रम सम्वत पर केंद्रित मेला पंचांग में प्रदेश के प्रमुख मेलों की माहवार और जिलावार जानकारी दी गई है। पंचांग में प्रदेश के प्रमुख पंजीबद्ध तीर्थों का भी उल्लेख है। साथ ही महामाई माता मंदिर सिरोंज विदिशा, रथ यात्रा पन्ना, नर्मदा नाभि-स्थल नेमावर देवास, नवरात्रि मेला मैहर सतना, रतनगढ़ दतिया, बरमान मेला नरसिंहपुर, नर्मदा जयंती महेश्वर खरगोन के चित्रों सहित महाकाल महालोक उज्जैन, शिव मंदिर भोजपुर रायसेन, करीलाधाम अशोकनगर, पीताम्बरा पीठ दतिया, शनि मंदिर मुरैना, रामराजा मंदिर ओरछा और पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर के चित्र सम्मिलित हैं।
More Stories
देश के कोने-कोने से लोग प्रयागराज महाकुंभ आ रहे हैं, भीड़ का दबाव इतना कि संगम जाने वाली हर सड़क जाम
स्वर्गीय रामदयाल प्रजापति की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए सीएम डॉ. मोहन, वीडी शर्मा एवं हितानंद, शोक किया व्यक्त
देशज’ समारोह में बघेलखंड और बुंदेलखंड के लोकगीतों की अद्वितीय प्रस्तुति