युवा नौकरी मांगने वाले नहीं देने वाले बनें- विधायक श्री पाठक
विकास यात्रा के दौरान विजयनाथ धाम मे वृहद स्वरोजगार मेले के आयोजन का अभिनव नवाचार
75 लाख रूपये के स्वीकृति पत्र वितरित किये गए
विजयराघवगढ़
विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने कहा है कि नौजवान एवं युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने, आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के लिए यहां आयोजित वृहद् रोजगार मेला मील का पत्थर साबित होगा। उन्होनें कहा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा है कि युवा नौकरी मांगने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बने । उन्होंने कहा कि बरही के पवित्र पुण्य क्षेत्र भगवान शिव के विजयनाथधाम में मेले के इस आयोजन के पीछे प्रमुख उद्देश्य युवाओं को उद्यमशीलता और कर्मठता से जोड़ना है। श्री पाठक ने यह विचार मंगलवार को विजयनाथधाम में आयोजित वृहद रोजागार मेला में व्यक्त किया।
स्वरोजगार मेले के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद, एस.डी.एम महेश मंडलोई, नगर परिषद बरही अध्यक्ष पियूष अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष केशव यादव, मोहन गौड, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष लाल जी मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य एवं पार्षदगण सहित काफी संख्या में युवाओं एवं हितग्राहियों की उपस्थिति रही।
विधायक पाठक ने कहा कि विजयनाथधाम को तीर्थ क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे व्यापार के और इस क्षेत्र के विकास के कई रास्ते खुलेंगे। इसके अलावा इस तीर्थ धाम के माध्यम से इसकी ख्याति देश व प्रदेश मे गूंजेगी तथा बरही मे रोजगार के अवसरों और स्व-रोजगार के मौकों में भी इजाफा होगा। उन्होंने उज्जैन में बने महाकाल लोक का जिक्र करते हुए कहा कि उज्जैन में इससे पर्यटन उद्योग बढ़ा है।
श्री पाठक ने स्व-रोजगार मेला में आज 43 स्व-रोजगार के प्रकरणों में 75 लाख रुपए के स्वीकृत ऋण एवं अनुदान वितरित किया। जिनमे जिला व्यापार एव उद्योग केन्द्र एम.एस.एम.ई. की मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के 5 हितग्राहियों को 19 लाख 50 हजार, प्रधानमंत्री रोजगार कार्यक्रम के 5 हितग्राहियों को 30 लाख रुपये तथा म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन एन.आर.एल.एम. दीनदयाल योजना के अंतर्गत स्व-सहायता समूह के हितग्राहियों को 15 लाख रुपये, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्व-रोजगार योजना के तहत 4 लाख 80 हजार रुपये और उद्यानिकी एवं खाद्यय प्रसंस्करण के हितग्राहियों को 4 लाख 50 हजार रुपये शामिल है। श्री पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं की इच्छाशक्ति और आत्मबल को नई दिशा देने का काम कर रहे हैं, ताकि युवा सशक्त भारत की मजबूत नींव रख सके।
श्री पाठक ने कहा कि बरही कॉलेज में छात्रों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए नए भवन और खेल मैदान के समतलीकरण का भी कार्य कराया जाएगा इसमें कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
हीरो हैं कलेक्टर
विधायक श्री पाठक ने कहा कि जिले में विकास कार्यों के लिए युवा कलेक्टर अवि प्रसाद दिन- रात काम कर रहे हैं। कलेक्टर कई मामलों में काम करने के नजरिए से हीरो है।वे उर्जावान और काम के प्रति समर्पित अधिकारी है।
वृहद स्व-रोजगार मेला में भारी संख्या में युवाओं की उपस्थित पर खुशी व्यक्त करते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद ने कहा कि विकास यात्रा के दौरान युवाओं को प्राचीन विजयनाथ धाम के मेला में विराट स्वरूप का रोजगार मेला आयोजित कर स्व- योजनाओं की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने यह अभिनव नवाचार किया है। उन्होंने यहां मौजूद युवाओं और विद्यार्थियों से कहा कि रोजगार मेला का अधिक से अधिक लाभ लें, स्व-रोजगार योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और उनसे लाभ लेकर आजीविका संवर्धन गतिविधियों से जुड़े।
स्व-रोजगार मेले में उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग, पी.एम. स्ट्रीट वेंडर योजना, आत्म निर्भर निधि, स्व-निधि योजना, दीन दयाल अंत्योदय योजना, मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, लीड बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित अन्य विभागों के प्रदर्शन स्टॉल लगाये गए थे।
More Stories
यूपी की योगी कैबिनेट ने महाकुंभ के प्रचार-प्रसार के लिए खजाना खोल दिया, शराब होगी सस्ती, 23 प्रस्तावों पर लगी मुहर
400 के.व्ही. वोल्टेज या उससे अधिक वोल्टेज की ट्रांसमिशन लाइनों के मेंटेनेन्स में होता है बेयर हेंड टेक्निक के हॉट सूट का इस्तेमाल
संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क में FADA वर्कशॉप, ऑटोमोटिव प्रोफेशनल्स नवीन तकनीक की लेंगे जानकारी