जबलपुर
जिला जबलपुर अंतर्गत शासकीय महाकौशल कला एवं वाणिज्य स्वशासी महाविद्यालय जबलपुर में भारतीय परिप्रेक्ष्य में शोध प्रविधि को आज दिनांक 14/02/ 2023 को कार्यशाला का किया गया आयोजन आज की मुख्य अतिथि प्रोफेसर अल्केश चतुर्वेदी कुलसचिव द्वारा सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन का विश्वविद्यालय सांची का व्याख्यान देते हुए रामचरितमानस, महाभारत, नाट शास्त्र, पंच नाट्यशास्त्र इस प्रकार से कई प्रकार के व्याख्यान दिए गए साथ ही अलयसिस महाविद्यालय जबलपुर से डॉक्टर रीता चौहान के द्वारा रिसर्च प्रोसेस को लेकर स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों के समक्ष अपने शब्दों से समझाइश दी जिसमें अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक गण एवं छात्र छात्रा की उपस्थिति में यह कार्यक्रम का संबोधन किया गया जो शांति पूर्वक कामयाब हुए।

More Stories
उमरिया के पनपथा गांव में बाघों ने दहशत फैलाई, शिकार के लिए घरों के करीब पहुंचे
एमपी के 76 वन क्षेत्रपालों को मिली पदस्थापना, डेढ़ साल का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद
विनोद अग्रवाल पांचवीं बार बने मध्यप्रदेश के सबसे बड़े दानवीर, संपत्ति 4,430 करोड़ रुपए