
जबलपुर
जिला जबलपुर अंतर्गत शासकीय महाकौशल कला एवं वाणिज्य स्वशासी महाविद्यालय जबलपुर में भारतीय परिप्रेक्ष्य में शोध प्रविधि को आज दिनांक 14/02/ 2023 को कार्यशाला का किया गया आयोजन आज की मुख्य अतिथि प्रोफेसर अल्केश चतुर्वेदी कुलसचिव द्वारा सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन का विश्वविद्यालय सांची का व्याख्यान देते हुए रामचरितमानस, महाभारत, नाट शास्त्र, पंच नाट्यशास्त्र इस प्रकार से कई प्रकार के व्याख्यान दिए गए साथ ही अलयसिस महाविद्यालय जबलपुर से डॉक्टर रीता चौहान के द्वारा रिसर्च प्रोसेस को लेकर स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों के समक्ष अपने शब्दों से समझाइश दी जिसमें अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक गण एवं छात्र छात्रा की उपस्थिति में यह कार्यक्रम का संबोधन किया गया जो शांति पूर्वक कामयाब हुए।
More Stories
योगी राज में अपराधियों की खैर नहीं: 8 साल में 30 हजार से ज्यादा पहुंचे जेल
अनिरुद्धाचार्य का अखिलेश पर तीखा प्रहार: ‘राजा अगर प्रजा से द्वेष करेगा तो सेवा कैसे करेगा?’
मध्य प्रदेश में कावड़ियों के लिए वीआईपी व्यवस्था, सुरक्षा से लेकर स्वादिष्ट व्यंजन, फलाहार और आराम की विशेष व्यवस्था