धार
जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना से ग्रामीण क्षेत्र की पानी की समस्यओं का निदान हो रहा है। ग्राम चिकल्या की श्रीमती सोरम बाई कहती है कि उनके यहाॅ पानी की बहुत समस्या थी। बालिकओं को दूर-दूर से पानी लाना पड़ता था। जिससे उन्हें उनकी चिंता बनी रहती थी। मुख्यमंत्री जी द्वारा इस योजना से हर घर में पानी की उपलब्धता करवाई है। जिससे हर घर साफ पानी मिल रहा है। इसके लिए उन्होंने हृदय से मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
ज्ञात हो कि चिकल्या में बनी पानी कि क्षमता 1 लाख लीटर है, जिसमें 6 हजार मीटर की पाईप लाईन लगी जिससे 400 नल कनेक्शन दिए है।
सफलता की कहानी
उन्नत फसल से श्री पटेल ले रहे लागत से अधिक लाभ
विकासखंड बदनावर के ग्राम तिलगारा के कृषक श्री किशन पटेल अपने खेत में स्ट्रबेरी की खेती कर रहे है। उन्होंने एक एकड़ में इसके 16 हजार पौधे लगाए है। इसमें उन्होंने ड्रिप का उपयोग किया है जो उन्हें उद्यानिक विभाग द्वारा अनुदान पर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उन्हें इसकी फसल से लागत से कही अधिक लाभ मिल रहा है। उन्होंने अन्य किसानों से अपील की यह उन्नत खेती है इसका उपयोग करें। उन्होंने मुख्यमंत्री जी को किसानों के लिए अनेको योजनाओं को बनाने के लिए धन्यवाद दिया है।
More Stories
अष्टमी व नवमी पर कन्या भोज के दौरान एक मुस्लिम बच्ची को भी जिमाने के लिए बैठा लिया गया, हिंदू महिलाओं ने विरोध किया
कर्ज तले दबे होटल मालिकों ने थानाभवन और उत्तराखंड में तीन जगह एटीएम काटकर चोरी का प्रयास किया
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में युवक, हुई मौत