जगदलपुर
लालबाग तिराहे के पास एक तेज रफ्तार कार व बाइक सवार के बीच हुई भिड़ंत में बाइक सवार आरक्षक के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसे उपचार के लिए मेकॉज ले जाया गया। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस के साथ ही परिजन भी मेकॉज पहुंच गये हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रक्षित केंद्र में पदस्थ सुनील सिदार अपनी बाइक से लालबाग की ओर जा रहा थे, लालबाग तिराहा में सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के तत्काल बाद घायल को से मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

More Stories
IPS डॉ. संतोष की पुस्तक का विमोचन: संयुक्त राष्ट्र के शांति प्रयासों पर आधारित रचना सीएम साय व डॉ. रमन सिंह को भेंट
धर्मांतरण विवाद: शव दफनाने को लेकर हंगामा, प्रशासन की हस्तक्षेप से सुलझा मामला, दूसरे जिले में किया गया अंतिम संस्कार
मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना बन रही लोगों के लिए संजीवनी