कमिश्नर सागर में आयोजित जनसेवा शिविर में हुए शामिल
मंडला
शुक्रवार को Jabalpur Commissionerअभय वर्मा मंडला के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने सागर में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के तहत आयोजित किए गए शिविर का निरीक्षण किया एवं शिविर में शामिल हुए। जनसेवा शिविर को संबोधित करते हुए वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा लोगों की समस्याओं का ग्राम स्तर पर ही समाधान करने के लिए जनसेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीणजन अपनी समस्याओं के आवेदन जनसेवा शिविरों में दें तथा अधिक से अधिक निराकरण प्राप्त करें। संभागायुक्त ने कहा कि सरकार अब जनता के द्वार पर है, इस प्रकार के शिविरों का आयोजन सरकार की जनसेवा का संकल्प है। वर्मा ने कहा कि जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत प्रतिदिन शिविरों का आयोजन हो रहा है। साथ ही लोगों को उनकी समस्याओं का निराकरण भी प्राप्त हो रहा है।
लाड़ली बहना योजना का लिया फीडबैक
जबलपुर संभाग आयुक्त अभय वर्मा ने अपने संबोधन के दौरान शिविर में उपस्थित बहनों से लाड़ली बहना योजना के तहत किए गए पंजीयन की जानकारी ली तथा उनसे योजना के तहत मिलने वाली एक हजार की राशि के उपयोग के बारे में फीडबैक भी लिया। उन्होंने कहा कि सरकार मातृ शक्ति के महत्व को जानती है, इसलिए योजना की राशि उनके खातों में दी जा रही है। इस राशि का उपयोग परिवार को संभालने, बच्चों को पढ़ाने तथा उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए करें। वर्मा ने राशन से जुड़ी समस्याओं के बारे में भी ग्रामीणों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शासन की अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं, इसका लाभ लेने के लिए अधिक से अधिक ग्रामीण आगे आएं तथा शिविरों में आवेदन देते हुए निराकरण प्राप्त करें।
कलेक्टर ने दी निर्धारित सेवाओं की जानकारी
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने सागर में आयोजित शिविर में जनसेवा अभियान के तहत दी जा रही सेवाओं की विस्तार से जानकारी ली। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि निर्धारित सेवाओं के आवेदन दें तथा निराकरण प्राप्त करें। उन्हांेने मैदानी अमले को निर्देशित किया कि आवेदकों से आवेदन प्राप्त कर निराकरण की प्रक्रिया बताएं तथा निराकरण के लिए निर्धारित समय-सीमा की जानकारी भी दें। डॉ. सिडाना ने जनसेवा शिविर में जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र, विवाह प्रमाण-पत्र, प्रसूति, संबल कार्ड आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया भी समझाई। उन्होंने अब तक प्राप्त आवेदनों के विरूद्ध किए गए निराकरणों की विभागवार स्थिति की जानकारी भी ली।
दीदियों ने बताया जल-जीवन मिशन के कार्यों का प्रबंधन
शिविर में उपस्थित स्व-सहायता समूह की दीदियों ने जल-जीवन मिशन के अंतर्गत प्रदान किए जाने वाले जल एवं इसके प्रबंधन की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा जलकर का समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है। कलेक्टर ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि जलकर समय पर दें। इसी प्रकार उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लोगों को समय पर जलकर देने प्रेरित करने की बात कही।
शिविर में हुआ योजनाओं का हितलाभ वितरण
सागर में आयोजित जनसेवा शिविर के द्वितीय चरण के अंतर्गत अलग-अलग योजना से लाभान्वित होने वाले आवेदकों को मंच से कमिश्नर अभय वर्मा एवं कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने हितलाभ वितरण किया। इस दौरान खसरा, खतौनी, भू-अधिकार पुस्तिका, आयुष्मान कार्ड सहित अलग-अलग योजनाओं के हितों का वितरण किया गया। एसीईओ मरावी ने शिविर के अंत में आभार प्रदर्शन किया।
More Stories
अष्टमी व नवमी पर कन्या भोज के दौरान एक मुस्लिम बच्ची को भी जिमाने के लिए बैठा लिया गया, हिंदू महिलाओं ने विरोध किया
कर्ज तले दबे होटल मालिकों ने थानाभवन और उत्तराखंड में तीन जगह एटीएम काटकर चोरी का प्रयास किया
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में युवक, हुई मौत