बिलासपुर
मध्य रेलवे के सोलापुर रेल मंडल के अंतर्गत बेलापुर, चितली- पुनतांबा जंक्शन सेक्शन के बीच दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य दिनांक 22 एवं 23 मार्च को किया जा रहा है। इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाडि?ो का परिचालन प्रभावित रहेगा।
रद्द होने वाली गाड़ी
21 एवं 22 मार्च,को छत्रपति साहू महाराज टर्मिनस से चलने वाली 11039 छत्रपति साहू महाराज टर्मिनस-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
22 एवं 23 मार्च को गोंदिया से चलने वाली 11040 गोंदिया-छत्रपति साहू महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
परिवर्तन मार्ग से रवाना होने वाली गाड़ी
22 मार्च को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग दौड़- वाडी जंक्शन-सिकंदराबाद- बल्हारशाह-नागपुर होकर चलेगी।
22 मार्च को पुणे से चलने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग दौड़- वाडी जंक्शन-सिकंदराबाद- बल्हारशाह-नागपुर होकर चलेगी।
20 एवं 21 मार्च,को हावड़ा से चलने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग नागपुर-बल्हारशाह-सिकंदराबाद-वाडी जंक्शन- दौड़ होकर चलेगी।
देरी से रवाना होने वाली गाड़ी
19 मार्च को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस पुणे से 5 घंटे 10 मिनिट देरी से रवाना होगी।
More Stories
रायपुर सेन्ट्रल जेल के बाहर चली गोली, एक युवक गंभीर
छत्तीसगढ़-कांकेर पहुंचे आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री, ‘नक्सलवाद से ज्यादा खतरनाक धर्मांतरण, हिन्दुओं को कर रहे एकजुट’
छत्तीसगढ़-बलौदाबाजार में खाद्य मंत्री के काफिले की कार को बस ने मारी टक्कर, कोई हताहत नहीं