December 3, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

भाजपा का विशेष महा जनसंपर्क अभियान के तहत केंद्रीय राज्य मंत्री वरिष्ठ चिकित्सक व किसान निवास पंहुचकर पत्रक भेंट किया

धार

  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा सरकार ने अपने 9 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। इस अवसर पर 30 मई से 30 जून तक भाजपा संगठन द्धारा विभिन्न कार्यक्रम सभी जिला, मंडल, शक्ति केंद्र एवं बूथ पर आयोजित किए जा रहे हैं तथा विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।

इसी अभियान के तहत भारत सरकार के केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री, सोम प्रकाश  दो दिवसीय दौरा कार्यकम के दूसरे दिन भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी एवं धार विधायक श्रीमती नीना वर्मा के साथ पीथमपुर क्षेत्र ग्राम मंडलावदा में वरिष्ठ किसान मांगीलाल चौधरी एवं सागौर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ के.सी. महाजन जी निवास पंहुचकर केंद्र सरकार व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का पत्रक भेंट किया। इसी क्रम में पीथमपुर में स्थापित उद्योग सेफफलेक्स व फ्लेक्सीस्टफ के चैयरमैन व संचालन स्टाफ से मिलकर मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की रीति-नीति के बारे में बताया ।

इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री प्रकाश धाकड़, अभियान जिला सह संयोजक नीलेश भारती , मंडल अध्यक्ष मनोज धाकड़ सहित मंडल भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी।