धार
बांस एवं बांस शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष घनश्याम पिरोनिया (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त ) का विगत दिनों धार प्रवास के दौरान भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष पूनमचंद फकीरा ने नेतृत्व में धार सर्किट हाउस पर स्वागत किया गया ।
पिरोनिया ने बाबा साहब डॉ. भीमराव जी अम्बेडकर, भगवान गोगादेव जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं आगामी चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की ।
इस दौरान उनके साथ भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष पूनमचंद फकीरा, भाजपा अ. जा. मोर्चा के जिला महामंत्री ज्वाला सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष अ. जा. मोर्चा प्रभु चौहान,जिला मीडिया प्रभारी अ. जा. मोर्चा शुभम जोकसन, नगर महामंत्री अमन फकीरा,मुकेश परमार विक्की परमार, सुरेश फकीरा सुरेश वाघेला राधेश्या ,राहुल,सन्नी,गोकुल आयुष,गौरव एवं भाजपा अ. जा. मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहें। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्म ने दी।
More Stories
भोपाल गैस त्रासदी: 2 दिसंबर की वो खौफनाक रात, सड़कों पर बिखरी पड़ी थी लाशें
पंडित धीरेंद्र शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी, कट्टरपंथी बोला- आ… तुझे मार डालेंगे
बिजली कंपनी द्वारा ऑनलाइन अपील पोर्टल किया गया विकसित