October 14, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

ESB की परीक्षा में सवर्ण EWS को फीस में 50% की छूट

भोपाल

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने ईडब्ल्यूएस कोटे के उम्मीदवारों को अपनी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए काफी राहत दी है। अब उन्हें ईएसबी की किसी भी परीक्षा में शामिल होने के लिए पूरी फीस देने की जरूरत नहीं होगी। वे 50 फीसदी फीस देकर परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे। चुनावी साल में सरकार का यह राहत भरा कदम है।

ईएसबी की परीक्षाएं चलन में आ चुकी हैं। आगे भी काफी भर्ती परीक्षाएं होने वाली हैं। यहां तक प्रवेश परीक्षाओं में उम्मीदवारों को शामिल करने के लिए आवेदन प्रक्रिया चलन में बनी हुई है। इसी बीच ईएसबी ने नया निर्णय लिया है, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर ईडब्ल्यूएस कोटे में आने वाले उम्मीदवारों को काफी राहत दी गई है। उन्हें ईएसबी की किसी भी परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के भांति शत प्रतिशत फीस जमा करने की जरूरत नहीं होगी।

क्या कहता है कि ईएसबी

ईएसबी ने कहा कि भर्ती व प्रवेश परीक्षाओं के लिए  ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवार आवेदन जमा करते समय अनारक्षित वर्ग के बराबर फीस का भुगतान न करें। ईएसबी ने 17 मई को जारी आदेश के अनुसार ईएसबी और एमपीपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं में ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों से परीक्षा फीस की 50 प्रतिशत राशि ही ली जाएगी।

जारी होगा परीक्षाओं का कार्यक्रम

ईएसबी आगामी परीक्षाओं का कार्यक्रम तैयार कर रहा है, जिसमें ईडब्ल्यूएस कोटे की फीस फिक्सेशन का कार्य जारी है। फीस तय होने के बाद परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया जाएगा। इससे ईएसबी भविष्य में होने वाली शिकायतों से बच सकेगा।