भोपाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शनिवार की दोपहर भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा शहडोल जिले के लालपुर हेलीपेड आगमन पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आत्मीय स्वागत किया। प्रधानमंत्री की शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री मिनिस्टर-इन-वेटिंग राम खेलावन पटेल ने अगवानी की।
केन्द्रीय स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, उर्वरक एवं रसायन मंत्री मनसुख लाल मांडविया, केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद वी.डी. शर्मा ने आत्मीय अभिनंदन किया। कटनी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पीतांबर टोपनानी, मध्यप्रदेश महिला एवं वित्त विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा, मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र जामदार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा, विधायक चुरहट शरदेन्दु तिवारी, हितानंद शर्मा ने आत्मीय अभिनंदन किया।
प्रधानमंत्री मोदी का पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना, संभागायुक्त शहडोल राजीव कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी.सी. सागर, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य और पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने भी स्वागत किया।
More Stories
राज्यपाल ने मध्यप्रदेश राज्य सूचना आयोग के मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों को आज शपथ ग्रहण कराई
नवयुवक परिषद की निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं में पढ़ाने वाले शिक्षकगण हुए सम्मानित
मंकीपॉक्स से निपटने के लिए इंदौर में तैयारी शुरू, बनेगा अलग वार्ड