रायपुर
महापौर एजाज ढेबर इन दिनों प्रगति यात्रा के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुन रहे है और इसी कार्यक्रम में बुधवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि रायपुर में बारिश लगातार हो रही है. लेकिन इतनी बारिश में भी रायपुर दक्षिण विधानसभा में जनसमूह साथ खड़ा है. मंच के दोनों तरफ भी लोग छाता लेकर साथ खड़े हैं, इस बात से यह अंदाजा लगाया जा सता है कि रायपुर दक्षिण की जनता कह रही है कि जितनी बूँदें बारिश की गिर रही हैं उतने वोटों से रायपुर दक्षिण में भी इस बार कांग्रेस का विधायक बनेगा। इस अवसर पर महापौर एजाज ढेबर, नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे के साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
More Stories
छत्तीसगढ़-बलौदा बाजार के पोषण पुनर्वास केंद्रों से अच्छी खबर, गंभीर कुपोषित बच्चे हो रहे स्वस्थ
छत्तीसगढ़-दुर्ग के विवेकानंद विश्वविद्यालय का राज्यपाल रमेन डेका ने देखा प्रेजेंटेशन, स्टार्टअप्स से ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल डेका से मिले कमिश्नर, तेरापंथ प्रोफेशनल की मुख्य संरक्षक ने भी की सौजन्य भेंट