रेलवे स्टेशन में पटाखे फोड़ कर बैंड बाजों के साथ मनाई गई खुशियां
खजुराहो
खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के विशेष प्रयासों के चलते खजुराहो रेलवे स्टेशन के विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने हेतु डीपीआर तैयार होने पर आज खजुराहो रेलवे स्टेशन में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर पटाखे फोड़ कर बैंड बाजे के साथ खुशियां मनाई ।
विदित हो कि खजुराहो में 1 वर्ष पूर्व देश के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के द्वारा खजुराहो को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाए जाने की घोषणा की गई थी जिसको लेकर आज डीपीआर तैयार होने के साथ ही कार्य का शुभारंभ हो गया है तथा आने वाले कुछ वर्षों में ही खजुराहो रेलवे स्टेशन विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा जिसको लेकर आज भोपाल में खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से सांसद विष्णु शर्मा जी ने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक प्रेस वार्ता के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित रूप से खजुराहो के विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनने पर पर्यटन के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण साबित होगा ।
वही आज खजुराहो रेलवे स्टेशन पहुंचकर भाजपा जिला महामंत्री अरविंद पटेरिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर आतिशबाजी की एवं ढोल नगाड़ों के साथ क्षेत्रीय सांसद विष्णु दत्त शर्मा, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए नारेबाजी भी की गई तथा खुशी व्यक्त करते हुए अरविंद पटेरिया ने कहा कि निश्चित रूप से खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा के अथक प्रयासों के कारण ही खजुराहो रेलवे स्टेशन विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है जिसको लेकर क्षेत्रवासियों में काफी हर्ष व्याप्त है तथा विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बनने से खजुराहो की निश्चित रूप से और भी अधिक प्रगति होगी ।
इस अवसर पर खजुराहो नगर परिषद के अध्यक्ष अरुण कुमार (पप्पू) अवस्थी, दिनेश गौतम, कपिल सोनी, गौरव अग्रवाल, बद्री अवस्थी, पट्टू पटेल, संजू बाबा, दीपक अग्निहोत्री, पंकज अग्निहोत्री सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।
More Stories
देवास-इंदौर रेलवे ट्रैक पर शहर स्थित चाणक्यपुरी रेलवे क्रासिंग पर एक युवक हमसफर एक्सप्रेस के सामने खड़ा हो गया
इंदौर में नशा सर चढ़कर वोला, शराब के नशे में धुत दो लड़कियों ने जमकर हंगामा, युवक की बाइक में जमकर की तोड़फोड़
बगैर अनुमति शहर में जहां-तहां होर्डिंग और फ्लैक्स टांगना विज्ञापन एजेंसी को महंगा पड़ा, 50 हजार जुर्माना, FIR भी दर्ज करने के निर्देश