स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

डैनेक्स गारमेंट फैक्ट्री की महिलाएं वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर धरने पर बैठीं

दंतेवाड़ा
कारली और गीदम में स्थित डैनेक्स गारमेंट फैक्ट्री डैनेक्स नवा गारमेंट फैक्ट्री की करीब साढ़े तीन सौ महिलाओं ने वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर ग्राम हारम में सड़क पर उतरकर जमकर नारेबाजी की। महिलाओं का कहना है कि, उन्हें सिर्फ 6000 रुपए ही मानदेय दिया जा रहा है, इतने कम पैसों में घर चलाना काफी मुश्किल है। उन्होंने प्रशासन से तनख्वाह बढ़ाने की मांग की है।

महिलाओं ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती हैं वे काम नहीं करेंगी। फिलहाल डैनेक्स कंपनी को चलाने वाली कंपनी ने भी आश्वासन दिया है कि उनकी सैलरी बढ़ाई जाएगी। वहीं महिलाओं के इस प्रदर्शन स्थल पर हारम ग्राम सरपंच प्रमिला सुराना व पूर्व जिपं उपाध्यक्ष मनीष सुराना ने समर्थन दिया है।

वर्ष 2021 में दंतेवाड़ा जिला प्रशासन ने नवा गारमेंट फैक्ट्री की सबसे पहली यूनिट गीदम में खोली थी जिसमें महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया था। जिसके बाद एक कंपनी से टाईअप कर काम शुरू किया गया। वर्तमान में डैनेक्स की जिले भर में करीब 3 से 4 यूनिट स्थापित हैं, जहां सैकड़ों महिलाएं काम कर रही हैं। कारली और गीदम में नवा गारमेंट फैक्ट्री की महिलाएं गीदम में एकत्रित हुई। जहां सैलरी बढ़ाने की मांग को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई। इस दौरान प्रशासन की टीम प्रदर्शन करने वाली महिलाओं •े बीच बातचीत भी जारी है।